नई दिल्ली| एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस तकरार के बीच बुधवार को बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर जमकर तोड़फोड़ की, जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर की। अब कंगना ने एक बार फिर शिवसेना पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के दिवंगत पिता बाल ठाकरे का वीडियो शेयर किया है।
कंगना ने सोनिया गांधी से पूछा- आप भी महिला हो, क्या आपको दुख नहीं हुआ?
यह वीडियो बाल ठाकरे के एक पुराने इंटरव्यू का है। वीडियो में बाला साहेब कहते हैं, ‘चुनाव पर मुझे यकीन नहीं। मैं हूं इसलिए अभी तक पार्टी जिंदा है।’ इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते तो वह कहते हैं, ‘नहीं, लोकतंत्र क्या होता है। मुझे इसपर विश्वास नहीं। ये सबकुछ गुटबाजी है। नाम अच्छा है, लेकिन पार्टी को वोट मांगना पड़ता है।’
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकॉन में से एक हैं। उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज उनकी पार्टी की हालत को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?’
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज का रेट
बता दें कि बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद कंगना गुरुवार को अपने ऑफिस का जायजा लेने के लिए पहुंची थीं। इसके बाद कंगना ने ट्वीट कर बताया कि वह अपने ऑफिस का रेनोवेशन नहीं कराएंगी। कंगना ने ट्वीट किया, ”मेरे ऑफिस की ओपनिंग 15 जनवरी को हुई थी। इसके कुछ समय बाद कोरोना आ गया। कई लोगों की तरह मेरे पास भी तभी से काम नहीं था। ऑफिस को रिनोवेट करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है। मैं तबाह ऑफिस से काम करूंगी। यह टूटा ऑफिस एक महिला की इच्छा का प्रतीक है, जिसने इस दुनिया में उठने का साहस दिखाया है।”