Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाफ पैंट-मिनी स्कर्ट पहनकर आए तो इस मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री

Balaji Temple

Balaji Temple

मुजफ्फरनगर। बालाजी मंदिर (Balaji Temple) में श्रद्धालु कपड़े पहनकर आएं नहीं तो भगवान के दर्शन नहीं मिलेगा। यह सख्त फरमान मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर कमेटी (Balaji Temple Committee) ने जारी किए है। कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर में हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर नहीं आने की अपील की है। यह भी कहा है कि यदि ऐसे कपड़े पहनकर आए तो बाहर से ही दर्शन कर मंदिर कमेटी का सहयोग करें।

मंदिर (Balaji Temple) के दानपात्र के पास लगाया गया यह नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। नोटिस से माध्यम से मंदिर कमेटी (Temple Committee) ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी महिलाएं व पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए।

इस मंदिर के पंडित अलोक शर्मा ने तो इसको लेकर साफ़-साफ़ शब्दों में कहा है कि अगर कोई इस फ़रमान को नहीं मानता है तो पहले उसे समझाओ और तब भी ना माने तो उस पर जुर्माना भी लगाना चाहिए जिससे मंदिर की गरिमा बनी रहे। आलोक शर्मा का कहना है कि पुरुष, महिला हो, बच्चे हो, बूढ़े हो या कोई भी।। यहां आए तो मर्यादा में आए।

OTT पर ये हॉरर मूवी है बेहद डरावनी, फिल्म देखने के बाद सो नहीं पाएंगे

मंदिर कमेटी (Balaji Temple Committee) ) के कानूनी सलाहकार अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि नोटिस बोर्ड के जरिए श्रद्धालुओं को यह सलाह दी गई हैं। कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी का फैसला सही बताया है।

मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया गया है। नोटिस बोर्ड लगाने से पहले कुछ लोगों की सहमति भी ली गई थी। नोटिस बोर्ड में सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह कर सहयोग की अपील की गई है। – शंकर तायल, अध्यक्ष, बालाजी धाम मंदिर समिति

Exit mobile version