Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलबीर सिद्धू बोले- पंजाब के लोग बादल परिवार को कभी माफ नहीं करेंगे

Balbir Sidhu

Balbir Sidhu

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि बादल परिवार की पंजाबियों विशेषकर किसान हितों के साथ की गई गद्दारी के लिये लोग इनको कभी भी माफ नहीं करेंगे।

श्री सिद्धू ने आज यहां कहा कि बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसानी और पंजाब को तबाह करने वाले कानूनों की पहले मंत्रिमंडल में हिमायत की और फिर बादल परिवार ने लगातार चार महीने इनके हक में प्रचार किया। बादल परिवार ने इन कानूनों का विरोध उस समय किया जब उनको एहसास हो गया कि पंजाब के लोगों ने उनके किसी भी सदस्य को घर से नहीं निकलने देना।

एक्सिस बैंक घोटाला : ईडी के रडार पर पूर्व बैंक अफसर की सात लग्जरी गाड़ियां

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सस्ती शोहरत कमाने के लिए ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार वापस करने का ऐलान किया जिसके कोई मायने नहीं है क्योंकि यह रोगी को मौत के बाद दी जाने वाली दवा देने की तरह है।

उनके अनुसार अकाल तख़्त के जत्थेदार को श्री बादल को दिए गए पंथ रत्न फख़ऱ-ए-कौम का पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए क्योंकि अकाली राज में बादल परिवार ने अपनी दौलत तो हज़ारों गुणा बढ़ा ली है लेकिन पंथ और पंजाब पिछड़ गये ।

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कानूनों को वापस करवाने के लिए किसानों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है । उनको बनाने के लिए शिरोमणि अकाली दल भी भारतीय जनता पार्टी के बराबर का दोषी है।

Exit mobile version