उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर कस्बे के रामजानकी मंदिर सरोखनपुर में बन रहे फायर स्टेशन भवन की बालकनी गिरने से सोमवार को बालक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बलोई निवासी नवरतन गौड़ अपने परिवार के साथ एक सप्ताह पूर्व बन रहे फायर स्टेशन भवन के कार्य में मजदूरी करने आया था।
इटावा की सरसईनावर झील मे दर्जनो पक्षियों की मौत, मचा हड़कंप
आज दिन में लगभग एक बजे छह मजदूर खिड़की का बालकनी ढालने में जुटे थे। इसी बीच नवरतन का चार साल का पुत्र शिवम वहां पहुंच गया, तभी बालकनी गिर गई , जिससे शिवम मलवे में दब गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।








