Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलिया : पत्रकार रतन सिंह के 6 हत्यारोपी गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

पत्रकार रतन सिंह

पत्रकार हत्याकांड : हत्या में वांछित तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

लखनऊ। बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। देर शाम अपने मित्र के घर से लौट रहे पत्रकार की हत्या की साजिश में बदमाशों ने पत्रकार का पीछा किया।

उसी दौरान जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की, पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी।

बलिया : सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या

पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया हैं। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद बलिया पुलिस ने फेफना के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का कारण पिछले साल 26 दिसंबर को दोनों पक्षों में हुई मारपीट है।

प्रशांत भूषण ने अपमानजनक ट्वीट पर माफी मांगने से किया इंकार, आज सजा पर हो सकता है फैसला

पुलिस की माने तो इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रतन सिंह पर दर्ज मुकदमा गलत पाया गया था। इसी में 5 अभियुक्तों पर रतन सिंह की हत्या का आरोप है। प्रभावी कार्यवाही न करने पर प्रभारी निरीक्षक फेफना को निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version