Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलिया के CMO की कोरोना से निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

Ballia CMO dies from Corona

Ballia CMO dies from Corona

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना से संक्रमित सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की रविवार देर मौत हो गई। उनका लखनऊ के पीजीआई में उपचार चल रहा था। बीते सोमवार को कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई के लिए रेफर किया था।

कोरोना काल के शुरुआती दौर में मार्च 2019 में डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की बलिया में तैनाती हुई थी। इसके पूर्व वे कुशीनगर में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। सीमित समय में ही डॉक्टर बाल कर्मचारियों और जिले के लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए थे।

डॉक्टर पाल के निधन से स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात दो बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और डॉक्टर जब तक स्थिति संभालते उनकी मौत हो गई।

RIL ने टावरों में तोड़फोड़ पर न्यायालय में दायर की याचिका, कहा- कांट्रेक्ट खेती से कोई वास्ता नहीं

बलिया में कोरोना के संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है। रविवार को आई रिपोर्ट में आठ नए मरीज पाए गए हैं। जबकि बेरूआरबारी के असेगा निवासी एक वृद्ध की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में अब 101 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 7147 हो गई है। इसमें 6993 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 53 है।

Exit mobile version