उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में कोटे की दुकान को लेकर 15 अक्टूबर को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो 50-50 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों प्रभात सिंह और प्रयाग सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अकटूबर को जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में राशन की दुकान के आवंटन के सिलसिले में खुली पंचायत में एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में धीरेन्द्र ने जयप्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
तीन साल की मासूम को बचाने के लिए ललितपुर से भोपाल तक नॉन स्टॉप दौड़ाई ट्रेन
इस घटना में शामिल 50-50 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपियों को रेवती पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर सूचना के आधार पर गंगा पाण्डेय टोला चौराहे से रेवती निवासी प्रयाग सिंह और प्रभात प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। रेवती पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि बलिया की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के समय मौजूद एसडीएम और सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
यूपी में शराब की दुकानें अब रात दस बजे तक खुलेंगी
पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब तक मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह समेत सात नामजद और पांच अज्ञात समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।