Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलिया गोलीकांड: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को योगी ने किया तलब, तो पार्टी से मिली नोटिस

बलिया गोलीकांड Ballia firing

बलिया गोलीकांड

लखनऊ। बलिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्यारोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बता दें कि विधायक लगातार हत्यारोपी का बचाव कर रहे थे। मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि अगर पिछली सरकार यादवों को बचाती थी। तो हम अपनी जाति के लोगों के समर्थन में क्यों न खड़े हों?

बता दें ​कि बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में गुरुवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक हो रही थी। इसमें एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। इसमें छह लोग घायल हो गए।

Exit mobile version