Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी विधान परिषद चुनाव में मतगणना जारी, लखनऊ में बीजेपी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी आगे

UP Legislative Council elections

UP Legislative Council elections

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक कोटे की 11 सीटों के लिये गुरूवार सुबह शुरू हुयी मतगणना का काम देर शाम तक जारी था।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ क्षेत्र में आठ बार से विधान परिषद सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्रीचंद शर्मा ने महत्वपूर्ण बढत हासिल कर ली है। आगरा में शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश कुमार वशिष्ठ पर बढ़त बना ली है।

जारी हुआ राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड का पहला सीट आवंटन रिजल्ट

उन्होने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड के स्नातक चुनाव में पहले चरण की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार डा मानसिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा के खिलाफ बढत बना ली है। लखनऊ में पहले चरण की मतगणना के समाप्त होने के बाद भाजपा उम्मीदवार उमेश द्विवेदी ने निर्दलीय के खिलाफ बढ़त बना ली है।

बरेली-मुरादाबाद में शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतगणना में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी डाॅ. हरी सिंह ढिल्लो ने सपा के संजय मिश्रा के खिलाफ 4453 मतों की बढ़त ली है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के प्रथम चरण में निवर्तमान एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।

जनरल बिपिन रावत ने किये गुरू गोरखनाथ के दर्शन, CM योगी ने स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी, दो पर समाजवादी पार्टी, चार पर शर्मा गुट और तीन पर निर्दलीय का फिलहाल कब्जा है।

Exit mobile version