उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के तुलसीपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक शिव प्रसाद का कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार की देर शाम किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ मे निधन हो गया।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तुलसीपुर सर्किल मे तैनात पुलिस उपाधीक्षक शिव प्रसाद का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। कोरोना के चलते उनका आक्सीजन लेवल कम हो गया था और सांस लेने मे कठिनाई हो रही थी।
शामली के पुलिस अधीक्षक को बनया गया हाथरस का नया एसपी
उन्होने बताया कि बीते दिनो गंभीर हालत मे उन्हे लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय मे भर्ती कराया गया था जहाँ आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है।
उन्होने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक शिव प्रसाद मेहनती,व्यवहार कुशल और अनुशासित पुलिस अधिकारी थे।उनका असामयिक निधन पुलिस विभाग के लिए अपूर्णनीय क्षति है।