बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर गदुरहवा मोहल्ले मे आज हुआ विस्फोट घरलू गैस सिलेंडर के फटने से नहीं बल्कि घर मे छिपाकर रखे बारूद के फटने से हुआ। अभी तक जिसे दुर्घटना माना जा रहा था वो अपराध में तब्दील हो गया । घटना में एक युवक की मृत्यु हो गयी है जबकि दो अन्य घायल हुये हैं ।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा नें बताया कि गदुरहवा मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद रजा के मकान मे अकरम मनिहार पटाखों का लाइसेंस धारक हैं जिसका गोदाम बिजलीपुर इलाके मे हैं।
अस्पताल में पुलिस को क्यों दिखाया था अंगूठा, इस सवाल पर संदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी ?
लेकिन अकरम नें चोरी छिपे पटाखे व बारूद घर मे रखे थे जिसमें सुबह हुये विस्फोट से रजा के भांजे ननकन की मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पत्नी शुबरा व पुत्री रूबी घायल हो गयी ।
उन्होनें कहा कि इस सिलसिले मे प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना प्रतीत हो रही थी लेकिन जांच के बाद बारूद व पटाखों मे विस्फोट के तथ्य सामने आये । उन्होनें बताया कि आरोपी अकरम नें साक्ष्य छिपाने के लिये पुलिस क़ो गुमराह करने का प्रयास किया । इस संबंध मे पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है ।
संजय राउत ने बोला ‘हरामखोर लड़की’, तो कंगना के पिता का आया ये बयान
गौरतलब है कि हाल ही मे उतरौला इलाके मे एक आईएसआईएस का आतंकी भी पकड़ा जा चुका हैं ।