Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलरामपुर : मकान में विस्फोट मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

मकान में विस्फोट

मकान में विस्फोट

बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह रिहायशी मकान मे हुए विस्फोट के संबंध में खुफिया सूचना एकत्र करने मे नाकाम रहने वाले पांच पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया है तथा तीन के खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मंगलवार को यहां कहा कि गदुरहवा मोहल्ले में मोहम्मद रजा नामक व्यक्ति के मकान में विस्फोट हो गया था जिसमे एक नाबालिग की मौत और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

जांच मे पता चला कि आतिशबाजी का सामान मकान में अवैध तरीके से भंडारण कर रखा गया था।आतिशबाजी के सामान का अवैध तरीके से भंडारण करने की सूचना एकत्र करने मे नाकाम रहने वाले चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी अवधेश चौरसिया,राहुल कुमार वर्मा,आलोक कुमार के अलावा अभिसूचना (एलआईयू)विभाग के बीट प्रभारी उपनिरीक्षक सरताज मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक, अक्टूबर माह में शुरू हो सकता है निर्माण

उन्होने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और एलआइयू के इंस्पेक्टर के विरूद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये है। जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा को सौपी गई है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मोहम्मद रजा के भाई अकरम के नाम पटाखा का लाइसेंस है।जिसका भंडारण वह निर्धारित स्थान मे न कर घनी आबादी के अन्दर मकान मे किये हुए था।जिसके चलते विस्फोट की घटना घटी।आबादी के अन्दर पटाखो के अवैध भंडारण के सम्बंध में पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मियों ने सूचना संकलन करने मे लापरवाही बरती है।जिसके चलते लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version