उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसडी क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के बाद युवती की मृत्यु के बाद गुरूवार को जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के घर जाकर परिजनों को 6 लाख 18 हजार 750 रूपए की मुआवजा राशि का अनुबंध पत्र सौपा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गैसडी क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। हालत गंभीर होने पर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी।
हाथरस गैंगरेप : पीड़िता की परिवार की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
परिजनो की शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी करूणा करूणेश और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश कुमार योगी के साथ आज पीडित परिवार से मिले। इस दौरान अधिकारियो ने पीडित परिवार को अवगत कराया कि मामले में नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।