बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलसामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र मे बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम प्रधान का शव पेड़ से लटका पाया गया।
पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को बताया कि 48 वर्षीय त्रिभुवन यादव नामक व्यक्ति ने कोइलरा गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे लगे शीशम के पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
देवरिया सदर से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन, पार्टी में शोक की लहर
मृतक ललिया थाना क्षेत्र के उतरहिया पिठ्ठा गाँव का रहने वाला था जो उसी गाँव का ग्राम प्रधान भी था।
उन्होने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणो का पता नही चल सका है। उन्होने बताया कि पुलिस मामले मे विधिक कार्यवाई कहते हुए आत्महत्या के कारणो का पता लगा रही है।
