Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलवीर पुरी आज बनेंगे ‘महंत’, पंच परमेश्वर ओढ़ाएंगे ‘महंतई’ कि चादर

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की इच्छा के अनुसार उनकी षोडशी के दिन यानी आज 5 अक्टूबर को बलवीर पुरी को बाघंबरी गद्दी मठ का नया महंत बनाया जाएगा।

सुबह 11 बजे पंच परमेश्वर और कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर उनका तिलक कर महंतई की चादर ओढ़ाएंगे। इसके बाद उन्हें बाघंबरी गद्दी और लेटे हनुमान मंदिर की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में हुई मौत के ठीक 10 दिन बाद बिल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत बलवीर पुरी को बाघंबरी गद्दी का महंत घोषित किया गया था। यह घोषणा हरिद्वार में 30 अगस्त को हुई पंच परमेश्वर की बैठक में की गई थी। तय किया गया था कि 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन उनकी चादर विधि होगी।

लखीमपुर हिंसा: किसानों को रौंदकर निकल गई गाड़ी, प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो

अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और सचिव रवींद्र पुरी की मौजूदगी में चादर विधि का कार्यक्रम होगा। श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने बताया कि जब किसी अखाड़े का नया उत्तराधिकारी घोषित किया जाता है, तो उसे चादर विधि से महंत बनाया जाता है।

हमारे अखाड़ों की यही परंपरा रही है। जिस दिन अखाड़े के महंत की षोडशी होती है, उसी दिन नए महंत की चादर विधि भी करते हैं।

Exit mobile version