नई दिल्ली। हवाई जहाज़ अब 100 फीसदी यात्रियों के साथ घरेलू उड़ान भर सकेंगे। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बाद घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी में राहत दे दी है। 18 अक्तूबर से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी। इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ हवाई संचालन की मंज़ूरी दे दी। सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी। हालांकि अब पांबदी हटा ली गई है।
मध्य प्रदेश में कोयला संकट, राज्य में ठप हो सकती है बिजली
बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते सरकार ने फ्लाइट में यात्रियों की क्षमता को लेकर पाबंदी लगाई हुई थी। पिछले महीने 18 तारीख को मंत्रालय ने 85 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की इजाज़ दी थी, जिसे अब 100 फीसदी करने का एलान कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि हवाई जहाज़ और एयरपोर्ट पर अभी भी पहले की तरह ही कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। सफर के दौरान सख्ती से कोरोना नियमों के पालन की भी बात कही गई है।