Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध, गौवंश और ऊंट की न हो कुर्बानी : CM योगी

यूपी में बकरीद को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को सीएम ने सख्त आदेश दिया है कि कोविड को देखते हुए ईद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग जमा न हों।

इसके आलावा ये सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति या परिवार पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि 21 जुलाई को ईद का त्यौहार मनाया जाना है।

सीएम ऑफिस की तरफ से जारी आदेश में साफ़ कहा गया है कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी. इसके लिए चिन्हित स्थलों, निजी परिसरों का ही उपयोग किया जाएगा। इस दौरान साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

प्रदेश में हर दिन ढाई से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं : CM योगी

बता दें कि यूपी के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है। इसके अलावा लगातार दूसरे साल बकरीद ऊंटों की कुर्बानी नहीं की जाएगी, सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इससे पहले ईद को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल ने कहा कि घर में ही ईद मनाएं। मौलाना खालिद ने यह भी कहा है कि ईद मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें।

Exit mobile version