नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने गुरुवार को ऑनलाइन गैंबलिंग गेम्स जैसे ऑनलाइन रमी और पोकर पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए एपी गेमिंग एक्ट 1974 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। पहली बार पकड़े जाने पर ऐसे ऑनलाइन गेम्स के आयोजकों को एक साल की कैद की सजा होगी। इस बात की जानकारी राज्य के सूचना मंत्री पेर्नी वेंकटरामैया ने दी है।
If the organizers (of online gambling games) are caught for the second time, they will be punished with 2 years of imprisonment & fine. Those who play online gambling games will be punished with six months imprisonment: Andhra Pradesh Information Minister Perni Venkataramaiah https://t.co/hHmRnuVenD
— ANI (@ANI) September 3, 2020
ड्रैगन के मुखपत्र ने दी खुली चेतावनी, कहा- पंगा लेकर भारत भारी कीमत चुकाएगा
पेर्नी वेंकटरामैया ने कहा कि अगर आयोजक (ऑनलाइन जुआ खेल के) दूसरी बार पकड़े जाते हैं, तो उन्हें दो साल की जेल और जुर्माने से दंडित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जुआ खेलने वालों को छह महीने की कैद की सजा होगी।