Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिंगल यूज प्लास्टिक की इन चीजों पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर होगी जेल

single use plastic

single use plastic

नई दिल्ली। देशभर में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर बैन लग रहा है। इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी। इसमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी शामिल हैं, जो अब नहीं दिखेंगी। इस बात को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में सिंगल-यूज प्लास्टिक (एसयूपी) वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उल्लंघन करने वाले पर एक लाख रुपये का जुर्माना या पांच साल की जेल हो सकती है।

गोपाल राय ने कहा कि 19 चिन्हित एसयूपी वस्तुओं परदिल्ली सरकार प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाली इकाइयों को 10 जुलाई तक चेतावनी नोटिस जारी करे और उसके बाद नियम न माने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic)  की इन चीजों पर लगा बैन

>> प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथीन (75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले)

>> प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स

>> गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक

>> प्लास्टिक के झंडे

>> कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक

>> थर्माकोल (पॉलिस्ट्रीन)

>> प्लास्टिक की प्लेट

>> प्लास्टिक के कप

>> प्लास्टिक के गिलास

>> कांटे

>> चम्मच

>> चाकू

>> स्ट्रॉ

>> ट्रे

>> मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म

>>इन्विटेशन कार्ड

>>सिगरेट के पैकेट

>> 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर

>> स्टिरर (चीनी आदि मिलाने वाली चीज)

मंत्रालय की तरफ से साफ बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) अगर कोई इस्तेमाल करता पाया गया तो उसको दंड मिलेगा। इसमें जेल और जुर्माना दोनों शामिल हैं। बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (ईपीए) के सेक्शन 15 के तहत एक्शन होगा।

सीएम योगी ने मेधावी छात्रों से किया संवाद, कहा- कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं

प्रदेश सरकारें इस बात पर कड़ी नजर रखेंगी कि सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) को कहीं पर अवैध रूप से बनाया, इंपोर्ट, जमा, बेचा या इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा। फिलहाल FMCG सेक्टर को इस बैन से छूट मिली है। लेकिन पैकिंग के लिए इस्तेमाल प्लास्टिक पर्यावरण के हिसाब से ठीक है, इसका ध्यान रखना होगा।

Exit mobile version