उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में पति की मौत से क्षुब्ध एक महिला ने सुहाग व चूड़ी उतरने की तैयारियों के बीच आग लगाकर आत्मदाह कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़ेरी गांव निवासी सुधीर कुमार की बीमारी के चलते नौ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। रविवार को परिवार में शुद्धि के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही थी।
CM योगी ने कहा- मर्यादाओं का पालन कर जान के साथ जहां भी बचाना है
चूड़ी उतरने व सुहाग पूंछने के पहले ही 26 वर्षीया अंजना ने कमरा बंद कर गैस सिलेंडर खोल कर आग लगा ली। कमरे में धुआं निकलता देख परिजनों ने दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया। अंजना को बचाने में उसका जेठ सुनील भी झुलस गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां अंजना की गंभीर हालत देखते हुए उसे कानपुर भेज दिया। कानपुर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।