Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांदाः युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। अपराधी ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दरअसल, पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदादेव गांव का है, जहां पर बुधवार की रात एक युवक कमल बाबू चौहान की उसी के पशु बाड़े में सोते वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जब सुबह कमल बाबू चौहान बाड़े से घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने बाड़े में जाकर देखा, जहां कमल बाबू के ऊपर रजाई पड़ी थी। कमल का खून से लथपथ शव चारपाई पट पड़ा था। उसके सीने में गोली लगने का जख्म था और नाक और मुंह से खून बह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यूपी-गाजीपुर बॉर्डर NH-24 पर किसानों ने सर्विस लेन को खोला, राकेश टिकैत ने कही ये बात

वहीं, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के उच्च अधिकारी मौके में पहुंच गए। जसपुरा थाना पुलिस का कहना है कि, जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों की भी जानकारी परिजन नहीं दे सके। पत्नी और बेटे से पूछताछ की जा रही है। वहीं, आस-पास के इलाकों में भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Exit mobile version