Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश ने शैक्षणिक संस्थानों को तीन अक्टूबर तक बंद रखने का किया फैसला

Bangladesh till 3 October

बांग्लादेश में स्कूल 3 अक्टूबर तक बंद

ढाका| कोरोना वायरस महामारी के चलते बांग्लादेश ने शैक्षणिक संस्थानों को तीन अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मदरसों को हालांकि इससे छूट रहेगी।

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

मार्च में देश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद से ही देश में विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। बाद में शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने की अवधि को कई बाद बढ़ाया गया।

शिक्षा मंत्रालय को उद्धृत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘कौमी मदरसों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थाओं में छुट्टियों को वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन अक्टूबर तक बढ़ाया जाता है।’ सरकार ने कोरोना वायरस संकट के कारण इस वर्ष होने वाली प्राथमिक शिक्षा पूरी होने की परीक्षा और ऐसी ही समकक्ष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

गुजरात : गांधीधाम में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

सरकार स्कूल और कॉलेजों के लिए टीवी के जरिए दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए फेसबुक और यू-ट्यूब पर भी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version