बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा (Bangladesh Violence) रुकने का नाम नहीं ले रही है। देश में अब उपद्रवी शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके ठिकानों के साथ-साथ अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाना बना रहे हैं। वहीं, उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल पर हमला कर करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जेसोर में एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए। यह होटल जेसोर जिले के आवामी लीग महासचिव शाहीन चकलादार का है।
डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने इस घटना की पुष्टि की है। जशोर जनरल अस्पताल में कम से कम 84 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं।
क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के घर को दंगाइयों ने जलाया, शेख हसीना से है कनेक्शन
दूसरी तरफ, सोमवार को कर्फ्यू के बीच शेरपुर जिले से जो तस्वीरें सामने आयी, वह बेहद डराने वाली थीं, लाठी-डंडों और हथियारों से लैस भीड़ ने जुलूस निकाला।
इस दौरान भीड़ ने शहर के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित जिला जेल पर धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी। उपद्रवियों ने करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की।