Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

45 करोड़ रुपये का गबन करने वाला बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

लखनऊ। धोखाधड़ी करके 45 करोड़ रुपये का गबन करने वाले बैंक शाखा प्रबंधक को कृष्णानगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस को पिस्टल, कारतूस और कार बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कृष्णानगर पुलिस ने वांछित बैंक शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गोमतीनगर के विपिनखंड स्थित क्षेत्रीय केनरा बैंक के कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार मीणा ने ई-सिंडिकेट बैंक में तत्कालीन शाखा प्रबंधक अभियुक्त अखिलेश कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर वित्तीय अनियमितता कर करीब 45 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद

पुलिस मामले की जांच कर रही थी। फरार आरोपित के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version