Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती मिली बैंक कैशियर की लाश

Suicide

Suicide

बांदा। जनपद के नरैनी कस्बे में इंडियन बैंक शाखा में मैनेजर की लाश गुरुवार को बंद कमरे में फांसी पर लटकी (Hanging) हुई मिली। पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नरैनी कस्बे की इंडियन बैंक शाखा के कैशियर अभिषेक चौधरी (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी ललितपुर बांदा मार्ग पर स्थित किराए के कमरे में रहते थे। गुरूवार को अभिषेक की लाश बाथरूम में फांसी पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटना वाले घर से नमूने इकट्ठा किए हैं। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुटी रही।

इस बीच उपजिलाधिकारी राबेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक पिता का इकलौता बेटा था और अभिषेक अविवाहित था।

इधर, पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता ललितपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि हमारा बेटा आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता है। जरुर उसके साथ कोई हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले की निष्पक्षता से जांच करें।

Exit mobile version