Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक मित्र हुई साइबर ठगों का शिकार, खाते से उड़ाए साठ हजार

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

मुुरादाबाद। जनपद के थाना छजलैट स्थित ग्राम में बैंक मित्र युवती साइबर ठगों (Cyber Thugs) का शिकार बन गई। साइबर ठगों (cyber thugs)  ने बैंक मित्र को झांसे में लेकर उससे साठ हजार ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना छजलैट क्षेत्र के गांव मुंडाखेडी निवासी फूलजहां पुत्री बुद्वू हुसैन बैंक मित्र का काम करती है। उसने बताया की उसे बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक फोन आया।

काल करने वाले ने पहले इधर उधर की बातें की और एक कैश बाउचर गिफ्ट के माध्यम से उसके खाते में बड़ी रकम भेजने की बात कहकर उसे अपने झांसे में ले लिया और कुछ देर उसने कहा कि आपके मोबाइल पर एक वो टीपी आया है उसे बता दीजिए। बाद ही ओटीपी बताते ही बैंक मित्र के खाते से साठ हजार रुपये निकाल गए।

मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। उसे बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक को और थाना छजलैट में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

वहीं पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पीड़िता ने अपनी बहन की शादी में बाइक देने को पैसा एकत्र किया था। उसकी बहन की शादी एक माह बाद ही है।

Exit mobile version