Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फटाफट डिपॉजिट करा लें 2000 रुपये नोट, सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays

bank holiday

क्या आपने 2000 रुपये का नोट डिपॉजिट करा दिया है। अगर नहीं तो जल्द करा लीजिये क्योंकि 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये का नोट पूरी तरह से बंद हो जाएगा और बैंकों की ओर से भी नहीं लिया जाएगा। जिससे आपका नुकसान भी हो सकता है। हम आपसे जल्द से जल्द डिपॉजिट कराने की अपील इसलिए भी कर रहे है क्योंकि अगस्त के आखिरी दिनों त्योहारों की वजह​ से बैंकों के अवकाश (वी) का सिलसिला शुरू होगा, वो सितंबर तक चलने वाला है। अकेले सितंबर के महीने में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलने वाले हैं। देश के अलग-अलग ​इलाकों में 17 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। आइये आपको भी उस बैंक हॉलिडे (Bank holiday) की लिस्ट से रूबरू कराते हैं।

इन तरीखों को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday)

3 सितंबर –रविवार

पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।

6 सितंबर – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर – जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी

गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर – जी-20 शिखर सम्मेलन

जी20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे।

09 सितंबर – दूसरा शनिवार

पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।

10 सितंबर – रविवार

पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।

छत और इलाज से कोई नहीं रहेगा वंचित: सीएम योगी

17 सितंबर – रविवार

पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।

18 सितंबर – वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी

कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।

19 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)

गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई

उड़ीसा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस

केरल में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितम्बर – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस और दूसरा शनिवार

जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

24 सितंबर – रविवार

पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक।

25 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव

असम में बैंक बंद रहेंगे।

27 सितंबर – मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)

जम्मू और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)

गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार

सिक्किम और जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Exit mobile version