Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Holidays

bank holiday

मार्च (March) का महीना बैंकिंग के लिए खास होता है। क्योंकि मार्च के महीने में ही वित्त वर्ष का आखिरी महीना होने के चलते कामकाज ज्यादा होता है। हालांकि लगभग हर साल इसी महीने में होली का त्योहार भी आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर पर मार्च महीने के दौरान छुट्टियों का भी दबाव रहता है।

ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो उसे तुरंत निपटा लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल मार्च 2023 में होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिसको देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की लिस्ट जारी की है। मार्च में वीकली ऑफ मिलाकर टोटल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI की वेबसाइट पर अगले महीने आने वाले सभी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

मार्च (March) में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक (Bank) 

03 मार्च-चापचर कूट

05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा

08 मार्च-धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)

09 मार्च-होली (पटना)

11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष

25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 मार्च-राम नवमी

कर ले ये काम वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप बैंक संबंधित अपने काम आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्यों को निपटा सकते हैं। यह फैसिलिटी 24 घंटे चालू रहेगी।

Exit mobile version