नई दिल्ली| अनलॉक-5 और त्योहारी सीजन शुरू होने से बाजार में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है। कोरोना संकट से परेशान कारोबारी मंदी की सोच से उभकर अच्छी ग्राहकी के लिए योजना बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए वो तरह-तरह की छूट और ऑफर की स्कीम ला रहे हैं।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जिस प्रकार पिछलेतो साल बाजार की स्थिति थी, वैसी तो इस बार नहीं रहने की उम्मीद है। फिर भी बाजार में सुस्ती नहीं रहने वाली है। अक्तूबर और नवंबर के महीनें में दशहारा से लेकर दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार हैं। इस दौरान पुरे साल से अधिक खरीदारी गाड़ी-बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, ज्वैलरी, प्रॉपर्टी आदि की होती है। यह रूझान इस बार भी देखने को मिलने वाला है।
ऑटो सेक्टर से जीएसटी कलेक्शन तक गुड न्यूज की भरमार
इसमें बीते साल के मुकबले कमी हो लेकिन बिक्री बढ़नी तय है। छोटी से बड़ी कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए छूट और ऑफर लेकर आ रही हैं। वहीं बीते छह महीने से घर में बंद लोग ऊब गए हैं। ये सभी कारण बाजार में तेजी लाने का काम करेंगे। त्योहारों पर 30 से 40 फीसदी ज्यादा ग्राहकी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसलिए अब नए स्टॉक का काम तेज गया है।
त्योहारी सीजन में कर्ज की मांग बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल स्कीम लेकर आए हैं। इसके तहत घर, गाड़ी और रिटेल लोन पर सस्ता ब्याज समेत प्रोसेसिंग शुल्क माफ कर रहे हैं। कोरोना संकट के कारण कर्ज की मांग 1.54 फीसदी गिरी है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा, त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ हमने ग्राहकों के लिए विभिन्न ऑफर पेश किए हैं।