फतेहपुर जिले में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के एक मैनेजर के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर खाते से निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि उससे बिड्राल पर हस्ताक्षर कराकर बैंक मैनेजर ने उसके केवाईसी खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिया। जब निकाले रुपये बैंक मैनेजर से मांगा गया तो पीड़ित को जान माल की धमकी देकर बैंक से भगा दिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये की रकम हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। किसान की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिकरोढ़ी के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने 50 हजार के विड्रॉल फार्म में हस्ताक्षर बनवा लिए और उसके केसीसी खाते से 50 हजार रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित जब रकम मांगने गया तो मैनेजर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
मामले की शिकायत पीड़ित ने कल्यानपुर थाना पुलिस से की। कल्याणपुर थानाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे ने बताया कि मामले की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी कर हड़प लिए 50 हजार रुपये