बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्योरिटी और फायर ऑफिसर के लिए 32 वैकेंसी, 8 जनवरी तक अप्लाई का मौका ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के आधार पर होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जनवरी, 2021 है। आधिकारिक वेबसाइट, bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर के 27 और फायर ऑफिसर के 5 रिक्त पद भरे जाने हैं।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए
सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
जनवरी महीने में 16 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानिए क्या हैं कारण
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा फायर ऑफिसर पद के लिए
फायर ऑफिसर पद के लिए शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन / इंटरव्यू के आधार पर होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
-बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट, bankofbaroda.in पर विजिट करें।
-होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
-यहां सिक्योरिटी ऑफिसर और फायर ऑफिसर पद के लिए आवेदन का अलग-अलग लिंक दिया गया है।
-जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें।
-अब एक नया पेज खुलेगा।
-यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें व आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें।