नई दिल्ली| सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) बीओआई एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लि. (बीएआईएम) और बीओआई एक्सा ट्रस्टी सर्विसेज प्राइवेट लि. (बीएसटीएस) दोनों में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे के बाद बीएआईएम और बीएटीएस दोनों बैंक ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां बन जाएंगी।
बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बीओआई ने दो दिसंबर, 2020 को एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लि. (एक्सा आईएम) के साथ शेयर खरीद करार किया है।
टाटा समूह की ट्रेंट में 0.79 फीसदी हिस्सेदारी 202 करोड़ रुपये में बेची
इसके तहत बैंक ने बीएआईएम में एक्सा आईएम की समूची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगाा। इसके अलावा बैंक ने बीएसटीए में उसकी समूची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी शेयर खरीद करार किया है।
बैंक ऑफ इंडिया के पास बीएआईएम और बीएसटीएस दोनों के 51 प्रतिशत इक्विटी शेयर हैं। इस सौदे के बाद बैंक के पास बीएआईएम और बीएसटीएस के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर आज जाएंगे। इस सौदे को पूरा करने के लिए बैंक को अभी नियामकीय मंजूरियां लेनी है। बीते वित्त वर्ष में बीएआईएम का कुल कारोबार 25.45 करोड़ रुपये और बीएसटीएस का 12 लाख रुपये रहा था।