Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

share market

शेयर बाजार

नई दिल्ली| बैंक के शेयरों में तेजी से सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 448.62 अंकों की बढ़त के साथ 40,431 और निफ्टी 110 अंक उछलकर 11,873 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,305.38 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,848.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 254.57 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,982.98 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 82.10 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ से 11,762.45 अंक रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बावजूद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 73.37 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.38 रुपये पर खुला तथा कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले महज दो पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version