अगर आपको इस हफ्ते बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें। ऐसा न करने पर आपको परेशानी हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि शनिवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Strike) है और इस दौरान सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। अपनी मांगों के संबंध में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने ये हड़ताल बुलाई है।
19 नवंबर को हड़ताल (Strike) का ऐलान
AIBEA की ओर से 19 नवंबर को हड़ताल बुलाई गई है और तीसरा शनिवार होने की वजह से बैंक में छुट्टी भी नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इसके मुताबिक, शनिवार को Bank Strike प्रस्तावित है। इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं में रुकावट आ सकती है।
Bank Strike बुलाने के कारणों की बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल का ऐलान किया है। अपने बैंकों से जुड़े काम इन दो दिनों में निपटाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि शनिवार के बाद रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यानी दो दिन बैंक में कामकाज प्रभावित रहेगा।
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
बैंक की ब्रांचों में काम-काज बंद रहने के बादजूद लोग ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैंसों से लेन-देन से लेकर खरीदारी तक में ये सेवाएं काम आ सकती है। बैंकों की ये सर्विसेज 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, इस देशव्यापी हड़ताल के दौरान विभिन्न बैंक के एटीएम में नकदी की कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हड़ताल के पहले ही ATM से पैसे निकालने में ही फायदा है।
ग्राहकों को परेशानी से बचाने में जुटे बैंक
हालांकि, हर बैंक अपने ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए प्रयास कर रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बीते दिनों एक नियामकीय फाइलिंग में AIBEA द्वारा बुलाई गई हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक ने जरूरी कदम उठा रही है। लेकिन इस बीच अगर आपको हड़ताल या उसके एक दिन बाद रविवार को पैसों की जरूरत है और बैंक जाना है तो इंतजार न करें और इन दो दिनों में अपने काम निपटा लें।