नई दिल्ली। जून का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपका भी कोई जरूरी काम बैंक (Bank) में है तो यह जरूर चेक कर लें कब और कहां बैंक इस महीने में बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा जारी की गई छुट्टियों (bank holidays) के अनुसार जून के महीने में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें 6 दिन साप्ताहिक अवकाश है।
जून के महीने में कोई बड़ा त्योहार नहीं है। जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की लम्बी छुट्टी नहीं रहेगी। महीने की पहली छुट्टी 2 जून को रहेगी। इस दिन शिमला में महाराणा प्रताप जयंती की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। वहीं, पहला साप्ताहिक अवकाश 5 जून रविवार को रहेगा।
आइए जानते हैं जून (June 2022) में कब-कब बैंक बंद (bank holiday) रहेंगे-
2 जून – महाराणा प्रताप जयंती
5 जून – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जून – महीने का दूसरा शनिवार – छुट्टी
12 जून – रविवार साप्ताहिक अवकाश
15 जून – भुवनेश्वर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक YMA दिवस/ गुरू हर गोविंद जयंती/ राजा संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
19 जून – रविवार साप्ताहिक अवकाश
25 जून – महीने का चौथा शनिवार
26 जून – रविवार साप्ताहिक अवकाश
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों पर लागू होता है।