Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिसंबर में इतने बंद रहेगा बैंक, नोट कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays

bank holiday

डिजिटल बैंकिंग के दौर में भी जरूरी लेनदेन या अन्य महत्वपूर्ण कामकाज को लेकर अगर आपको बैंक (Bank) जाना जरूरी है, तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल साल के आखिरी महीने दिसंबर में बैंकों में 13 दिन अवकाश रहेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैंकों (Bank) की होने वाली छुट्टियों से संबंधित जारी सूची के मुताबिक दिसंबर में अलग-अलग राज्यों के बैंकों में कुल 13 दिन अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों की कुल 13 छुट्टियों में हफ्ते का दूसरा एवं चौथा शनिवार और रविवार का अवकाश शामिल है। इसके मुताबिक आप बैंक से जुड़े अपने कामकाज निपटाएं, ताकि कोई समस्या न हो और आपके काम में रुकावट न आए।

दरअसल देश में बैंक (Bank) किस दिन बंद रहेंगे। इसकी सूची आरबीआई की ओर से जारी की जाती है। इस सूची के मुताबिक दिसंबर में सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद हैं, लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार को भी बैंक बंद होते हैं। ऐसे में बैंकों की कुल छुट्टियां 13 हो जाती हैं। इन छुट्टियों के दौरान उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी।

छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट

03 दिसंबर/ शनिवार को सेंट जेवियर फीस्ट। गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

04 दिसंबर/ महीने का पहला रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

10 दिसंबर/ महीने का दूसरा शनिवार। इस वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

11 दिसंबर/ महीने का दूसरा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

12 दिसंबर/ सोमवार। पा-तगान नेंगमिंजा संगम। मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

18 दिसंबर/ महीने का तीसरा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर/ सोमवार- गोवा लिबरेशन डे। इस वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर/महीने का चौथा शनिवार। क्रिसमम। पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबर/ महीने का चौथा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर/ सोमवार। क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

29 दिसंबर/ गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती। चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

30 दिसंबर/ शुक्रवार- कियांग नंगवाह। मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर/ शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

Exit mobile version