Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांके बिहारी के करने है दर्शन, तो पहले कराएं ऑनलाइन एडवांस बुकिंग

बांके बिहारी वृन्दावन

बांके बिहारी वृन्दावन

उत्तर प्रदेश की कान्हानगरी में विश्वविख्यात बांके बिहारी मन्दिर में बगैर आन लाइन एडवान्स बुकिंग कराए ठाकुर के दर्शन किसी हालत में न हो सकेंगे।

मन्दिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 में मन्दिरों के खुलने की अनुमति मिलने के बाद 17 अक्टूबर को जब मन्दिर खोला गया तो इतनी भीड़ हो गई थी कि कोविड के नियमों का पालन नही हो पा रहा था।

माफियाओं के नाम पर माई स्टैंप डाक टिकट जारी करने पर डाक सहायक निलंबित

इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत आनलाइन बुकिंग का नियम बना दिया गया था तथा इसे 25 अक्टूबर से चालू भी कर दिया गया था। नये वर्ष के नजदीक आते हुए कुछ तीर्थयात्री बिना आन लाइन बुकिंग के मन्दिर आ रहे हैं जबकि उन्हें प्रवेश नही मिल रहा है। उनका कहना था कि इससे उन्हें तकलीफ जरूर हो रही है मगर कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन भी जरूरी है।

उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों से एडवांस दर्शन की बुकिंग कराने की सलाह दी है जिससे मन्दिर के द्वार से किसी को वापस न लौटाना पड़े।

Exit mobile version