लखनऊ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक के बाद कम मुआवजा देने के लिए उसकी इनकम टैक्स आईडी पासवर्ड हैक करने के कोशिश की। आईडी पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ का मैसेज पत्नी के मोबाइल पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के रहने वाले बैंक अधिकारी अक्षत विजय का उनकी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है।
Science And Space : आज सबसे करीब आने वाले बृहस्पति और शनि ग्रह
अक्षत को किसी ने बताया कि अगर वह पत्नी के इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज में पत्नी की आय अपनी आय से अधिक दिखा दे तो उसे कम मुआवजा देना होगा।
प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक अक्षत ने आईटीआर दाखिल करने वाली आईडी के पासवर्ड को बदलने की कोशिश की। इस छेड़छाड़ की जानकारी महिला के फोन पर आई जिसके बाद पत्नी ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है। दोनों के तलाक को लेकर इसी साल मार्च में केस दायर कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि किसी का भी निजी डेटा कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऐसा करना नियमों के खिलाफ है। इस मामले में केस दर्ज किया गया है और मामला साइबर टीम को सौंप दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।