लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वासनगर ठाकुरगंज निवासी राहुल कुमार गौतम पंजाब नेशनल बैंक में कर्मी हैं। बुधवार सुबह करीब 9 बजे राहुल की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने कमरे की छत पर लगे लोहे के ऐगिंल में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
यूपी की जनता को अब बाढ़ को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं : सीएम योगी
विवाहिता को फंदे से लटकता देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पाकर मौके मृतका के पिता श्रीकृष्ण पहुंच गढ। मृतका के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि पुष्पा की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। मृतका अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है।