अगर आप इस हफ्ते (25 से 31 अगस्त 2025) बैंक (Bank) से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इस हफ्ते के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की सूची जारी की है। अलग-अलग राज्यों में त्योहार और क्षेत्रीय आयोजनों है, तो कहीं स्थानीय परंपराओं की वजह से बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।
ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी बैंकिंग काम करना है जैसे चेक जमा करना, नकद जमा या निकासी या किसी शाखा से संबंधित सेवा लेनी है तो आपके लिए पहले बैंक की छुट्टी की लिस्ट देख लेना जरूरी है, जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो। आइए जानते हैं इस बीच आपके राज्य में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Closed) ?
25 अगस्त (सोमवार) गुवाहाटी (असम) में बैंक श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के मौके पर बंद रहेंगे।
27 अगस्त (बुधवार) इस दिन देश के कई राज्यों में गणेश चतुर्थी, संवत्सरी, और वरसिद्धि विनायक व्रत जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। इस कारण कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश के कुछ शहर शामिल हैं।
28 अगस्त (गुरुवार) भुवनेश्वर और पणजी में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन और नुआखाई के कारण बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त (रविवार) इस दिन देश में सभी बैंक रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
बैंक बंद (Bank Closed) हैं तो भी ये सेवाएं मिलेंगी
छुट्टियों के दिन बैंक तो बंद रहेंगे लेकिन आपके कुछ लेन-देन में बाधा नहीं होगी। इस लिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग से लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट जारी रहेंगे।