नई दिल्ली। सप्ताह का आज पहला दिन है। अगर आपको बैंक (Banks) में कुछ काम है तो कल-परसों में उसे निपटा लीजिए। इसकी वजह ये है कि आज के बाद अब पूरे हफ्ते में बैंकों में केवल तीन दिन काम होगा।
गुरुवार को भीमराव अंबेडकर जयंती/ महावीर जयंती/ वैशाखी/ तमिल न्यू ईयर डे/ बीजू फेस्टिवल / बोहाग बीहू के मौके पर देश के अधिकतर जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि, इस तारीख को शिमला और शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।
अगले दिन भी रहेगी छुट्टी
गुड फ्राइडे/ बंगाली नववर्ष/ हिमाचल डे/ विशु/ बोहाग बीहू के मौके पर 15 अप्रैल को भी अधिकतर जोन में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अधिकतर जोन के बैंकों में इस सप्ताह वीक डेज में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, 15 अप्रैल को जयपुर, जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंकों में छुट्टी नहीं रहेगी।
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम
असम की राजधानी गुवाहाटी में 16 अप्रैल को बोहाग बीहू के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 17 अप्रैल को रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अन्य सभी जोन में भी रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस तरह गुवाहाटी में 14-17 अप्रैल तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।