Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही निकलें घर से

Bank Holidays

bank holiday

कल से फरवरी (February) महीने की शुरुआत हो जाएगी. फरवरी के महीने में देश भर में बैंक (Banks) 10 दिन बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के साथ ही रविवार के हॉलिडे (Bank Holidays) भी शामिल हैं. इसलिए अगर आपको बैंक में अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. इसलिए अगले महीने से बैंकों में भीड़ भी देखने को मिल सकती है.

इन त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक (Banks)

फरवरी महीने की पांच तारीख को बैंक रविवार की छुट्टी की चलते पूरे देश भर में बंद रहेंगे. 11 फरवरी को बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे और 12 फरवरी को रविवार की छुट्टी की चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा. फरवरी की 15 तारीख को मणिपुर में लुई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे. 18 फरवरी को बैंक  महाशिवरात्रि के अवसर पर पर बंद रहेंगे.

19 तारीख को रविवार के चलते बैंक पूरे देश में बंद रहंगे. 25 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं, 26 तारीख को रविवार है. इसके कारण बैंक बंद रहेंगे. 20 फरवरी को बैंक अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में राज्य दिवस के कारण बंद रहेंगे. 21 तारीख को लोसार के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays)

5 फरवरी – रविवार

11 फरवरी- दूसरा शनिवार

12 फरवरी- रविवार

15 फरवरी- लुई-नगाई-नी, मणिपुर

18 फरवरी- महाशिवरात्रि

19 फरवरी- रविवार

SBI CBO का रिजल्ट जारी, sbi.co.in से करें डाउनलोड

20 फरवरी- राज्य दिवस, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम

21 फरवरी- लोसर, सिक्किम

25 फरवरी- चौथा शनिवार

26 फरवरी- रविवार

ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) निपटा सकते हैं.

Exit mobile version