Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, फाटफट निपटा लें अपने जरूरी काम

bank closed

bank closed

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले बैंकों (Banks) में लगातार चार दिन कामकाज नहीं होगा। ऐसा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल (Bank Strikes) और शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहने की वजह से होगा। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

बैंक कर्मचारियों की संगठन यूएफबीयू ने पहले से ही 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश रहने की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है।

वहीं, ग्राहकों को एटीएम में नगदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप पहले से अपना जरूरी काम निपटा लें।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दावा किया है कि 30 और 31 जनवरी को आयोजित हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे। आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंग। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 28 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

50 रुपए से भी कम की EMI में खरीद सकेंगे 5जी फोन, जानें Samasung का धांसू ऑफर

वहीं, 29 जनवरी को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 31 जनवरी को असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी, जबकि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल है।

Exit mobile version