Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस सप्ताह लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सभी जरूरी काम

bank strike

bank strike

नई दिल्ली। साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं। यदि आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के इस समय में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है।

दिल्ली बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करने लखनऊ पहुंचे सिसोदिया

लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए की इस सप्ताह किस दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे गुरुवार तक ही निपटा लें क्योंकि उसके बाद लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को यानी शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार है और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया पीएम मोदी को ‘लीजन ऑफ़ मेरिट’ सम्मान

इसके बाद 26 और 27 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार और रविवार है। इसलिए कुल तीन दिन बैंक बंद होंगे। शेयर बाजार भी होगा बंद मालूम हो कि 25 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार भी बंद है। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा। 28 दिसंबर को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

Exit mobile version