Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर बनाएं हिंदूफोबिक भित्ति चित्र

BAPS Swaminarayan Temple

BAPS Swaminarayan Temple

टोरेंटों। कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर (Temple) में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही मंदिर की दीवारों पर हिंदूफोबिक भित्ति चित्र बनाए गए हैं। खालिस्तानी समर्थकों पर इसके आरोप लग रहे हैं। कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से इस चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

नेपियन के सांसद सदस्य चंद्रा आर्या ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के खिलाफ नफरत भरी हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण टेंपल (BAPS Swaminarayan Temple ) को फिर से तोड़ दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को घृणित भित्तिचित्रों के साथ तोड़ा जा रहा है।

Exit mobile version