बाराबंकी में सतरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चारों ओर आक्रोश और गांव में दहशत का माहौल दिखाई पड़ रहा है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया था।
शुक्रवार दोपहर एसपी ने सनसनी खेज वारदात का खुलासा कर मृत किशोरी के पड़ोसी जो रिश्ते में चाचा भी लगता है, को गिरफ्तार कर घटना का मुख्य आरोपी बताया है। उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। उधर गांव में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए सपा, कांग्रेस, आप व भीम आर्मी के नेताओं ने पहुंचकर न्याय के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ के लिए सपाइयों ने किया महामृत्युंजय जाप
शुक्रवार की दोपहर प्रभारी पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि किशोरी के दुष्कर्म व हत्या का आरोपी दिनेश गौतम पुत्र शत्रोहन गौतम (19) को गिरफ्तार किया गया है। उसने घटना में संलिप्त होना स्वीकार किया है। अन्य जानकारियां भी दी हैं। जिनका सत्यापन कराया जा रहा है।
मृत किशोरी के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शुक्रवार को दोपहर से नेताओं का आना शुरू हो गया सपा के एमएलसी राजेश यादव परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। इसके अलावा कांग्रेस, आप, भीम आर्मी के संगठन के लोग भी पहुंचे।
अयोध्या की रामलीला में राम-सीता की भूमिका में नजर आयेंगे फिल्मी कलाकार
अंतिम संस्कार से लेकर पुलिस की अन्य कार्यप्रणाली पर मृत किशोरी के पिता ने आज पलटी मारते हुए कहा कि अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरदस्ती करा दिया। पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उधर उसके परिजनों से जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अफसर भी अलग-अलग मिलते रहे।