उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक आरोपी दिनेश को कल शाम गिरफ्तार कर लिया था । दिनेश की निशानदेही पर दूसरे आरोपी युवक ऋषिकेश उर्फ रिशू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया,यह किराने की दुकान करता है।
बाराबंकी केस : दलित युवती के साथ गैंगरेप का मुख्यारोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पहले दर्ज किए गये हत्या के मामले में एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी गई है।
अधिकारियों ने बताय कि 14 अक्तूबर को आरोपी दिनेश ने अपने साथी रिशू सिंह के साथ मिलकर योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था। घटना के दिन दिनेश अपनी बहन का इलाज कराने के बाद वापस गांव आया तो ऋषिकेश ने उसे जानकारी दी कि किशाेरी अकेले ही धान काटने खेत में गई है। इसके बाद दोनों ने वहां जाकर घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने बाद जेल भेज दिया।
हाथरस : CBI ने पीड़िता की भाभी और मां से की घंटों पूछताछ
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को धान काटने खेत में गई किशोरी की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद उसके साथ की गई हैवानियत की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने पहले किशोरी की हत्या का मामला ही दर्ज किया था।