सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारी गई किशोरी के परिवारीजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दी गई सहायता राशि का प्रमाण पत्र रविवार को सांसद उपेंद्र रावत ने सौंपा। इसके अलावा विधायक रामनरेश रावत ने भी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में बैंक खाते में सवा आठ लाख रुपये की धनराशि भेजी गई है। इसका प्रमाण पत्र सांसद उपेंद्र रावत ने पीड़ित परिवार को सौंपा। उनके साथ एसडीएम सदर अभय पांडेय व अन्य लोग भी थे।
बहू का हाथ पकड़ना ससुर को पड़ा महंगा, जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार के घर तक सड़क का निर्माण कराने का वायदा किया। रविवार को बछरावां विधायक रामनरेश रावत भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। विधायक को देखकर मृतका का पिता पैर पकड़कर रोने लग।
इस पर विधायक ने पिता को संभाला और चारपाई पर बैठाकर शांत कराया। विधायक ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन आपकी मदद कर रहा है। कोई परेशानी हो तो हमें बताए। मैं मुख्यमंत्री तक आपकी बात पहुंचाऊंगा।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर गायिका ने लगाया बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज
दूसरी तरफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोप में गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त रिषिकेश के पिता ने अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए फर्जी केस में फंसाने का आरोप पुलिस पर लगाया है। उसने मामले की पारदर्शिता से जांच की मांग की है।