लखनऊ। बाराबंकी जिले में गुरुवार को पूर्व विधायक के पुत्र ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से घर में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टीवी का केबल कनेक्शन कटा होने से नाराज पूर्व विधायक के पुत्र का ऑपरेटर से विवाद हो गया। इससे आक्रोशित विधायक पुत्र ने नगर कोतवाली के मुंशीगंज स्थित आवास में गुरुवार की दोपहर अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पिस्टल आदि से फिंगर प्रिंट लिए। मौके पर एएसपी उत्तरी व सीओ सिटी भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की है।
रामनगर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक शेष नारायण शुक्ल के बेटे संजय शुक्ल गुरुवार की दोपहर अपने मुंशीगंज नगर कोतवाली स्थित आवास में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पत्नी व उनका पुत्र घर में थे। घटना से घर में कोहराम मच गया है।
कोरोना पॉजिटिव बीजेपी के राज्यसभा सांसद का निधन, पार्टी में शोक की लहर
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम व सीओ सिटी सीमा यादव मौके पर पहुंची और परिवारीजनों से पूछताछ की है। मौके पर फारेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट लिए हैं।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपपर टीवी का केबल कटा हुआ था। संजय ने जब टीवी ऑन किया तो कोई चैनल नहीं आ रहा था। इससे बाद उन्होंने फोन पर की केबल ऑपरेटर से बात जिसके बाद उनका विवाद भी हुआ। जिससे वह आक्रोशित थे और बड़बड़ा रहे थे। इसी बीच पत्नी ने उन्हें तबियत खराब होने का हवाला देकर चिल्लाने से मना किया। जिसके बाद उन्होंने अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।