Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाराबंकी : किशोरी ने गोमती में छलांग लगाकर की आत्महत्या, मां की डांट से थी क्षुब्ध

नदी में लगाई छलांग

नदी में लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले के सतरिख इलाके में मां की डांट-फटकार से क्षुब्ध एक किशोरी ने गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतरिख इलाके में तीर गांव निवासी बाबादीन की पुत्री को उसकी मां की किसी बात पर डांट दिया। मां की फटकार से किशोरी ने गोमती नदी में कूदकर जान दे दी ।

उन्होंने बताया कि बाबादीन और उसकी पत्नी मजदूरी करके गुजर-बसर करते हैं। पुलिस के अनुसार कल शाम बाबादीन की पत्नी मजदूरी करके जब घर लौटी तो खाना बनाने को लेकर मां और बेटी छाया के बीच विवाद हो गया।

‘स्वामित्व योजना’ के तहत सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने बताया कि उसी दौरान छाया को उसकी मां ने फटकार लगाई। मां की फटकार के बाद वह घर से निकल गई और जब काफी देर तक वह घर नहीं आई तो परिजन उसी की तलाश में निकले तो गांव वालों ने बताया कि छाया को पुल की ओर जाते हुए देखा है।

परिजन गोमती नदी के पुल पर पहुंचे तो छाया की चप्पल पुल पर पड़ी थी ।चप्पल देख कर उसकी मां चिल्लाने लगी इतनी देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात करीब 11 बजे छाया का शव नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस छानबीन कर रही है।

Exit mobile version